बरेली। यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बरेली जंक्शन का निरीक्षण किया। ओवर रेटिंग के संबंध में फूड स्टॉल चेक किए। रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। साफ सफाई और पेयजल व्यवस्था को लेकर सीएचआई को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 30 जून तक ट्रेनों में अधिक भीड़भाड़ रहेगी। जिसके चलते रेलवे मुख्यालय मुरादाबाद डिविजन के अधिकारी स्वयं ग्रेड वन श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नियमित रूप से रेलवे बोर्ड को भी रिपोर्ट भेजनी है। बरेली जंक्शन पर 30,000 से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है, ऐसे स्टेशनों की रेलवे बोर्ड ने नोडल अधिकारियों की ड्यूटी नामित करने को कहा है। जिससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की कई दिक्कत ना हो।
बरेली से कपिल यादव