सीतापुर- सीतापुर किसान मंच की मासिक बैठक में एकत्रित पदाधिकारी साथियों द्वारा ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई और आपसी विचार विमर्श के बाद मंडलायुक्त महोदया को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से भेजा गया! राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी किसान मंच शिव प्रकाश ने कहा कि आठ सूत्रीय ज्ञापन में खैराबाद कस्बा के मोहल्ला शांतीनगर स्थित तालाब पर वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि (पति) अभिषेक गुप्ता द्वारा मिट्टी पटाई कर किए गए अवैध कब्जे व सीतापुर गोला मार्ग रेलवे क्रासिंग के पास स्थित तालाब व गड्ढों की भू माफियाओं द्वारा जा रही मिट्टी पटाई के साथ समूचे जनपद में चर्चित ग्राम विकास अधिकारी हंसराज जिन पर भ्रष्टाचार के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और अर्जित अकूत संपत्ति के साथ वर्तमान समय ग्राम पंचायत सरैंया राह सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर स्थित ग्यारह बीघा जमीन अपनी बहन के नाम जिस पर जिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है और ग्रा०पं० द्वारा धारा 80 में पंजीकृत है फिर भी जमीन पर की जा अवैध प्लाटिंग पर रोंक के साथ उपरोक्त प्रकरणों में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए!जिला संयोजक नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि विद्युत भंडारण केन्द्र हुसैन गंज में किसान हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरण में किसानों से की जा रही अवैध वसूली पर अंकुश और भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए व जनपद सीतापुर में प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत समयावधि पूर्ण हो जाने के बावजूद अधूरी सड़कों हेतु दोषी जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध जांचोपरांत उन्हें दंडित किया जाए!जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर नगर पालिका में शामिल हो चुकी ग्राम पंचायत टिड़वा चिलौला में ग्राम समाज की सैंकड़ों बीघा जमीन से भू माफियाओं के अवैध कब्जा हटवाने व तहसील सदर रजिस्टार कानूनगो प्रदुम्न त्रिवेदी द्वारा दाखिल खारिज सहित अन्य कामों में की जा रही अवैध वसूली पर अंकुश लगाने की मांग की! जिला सचिव उत्तम मौर्य ने कहा जिला पंचायत सीतापुर द्वारा विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ लूट की जा रही है!कराए गए अधिकांश कार्य मानक विहीन है या फिर सिर्फ कागजों पर किए गए हैं!इसकी जांच कराई जाए!मासिक बैठक में राम चंद्र मौर्य, मेवालाल,चंद्रेश,कलचंद,अंबर, बिहारी, सतनू,सूरज लाल,परमेश, बिहारी, ईश्वरदीन,दयाशंकर,उदय राज सिंह सहित किसान उपस्थित थे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी