सीतापुर जिले में सुर्खियों रहने वाला रेउसा पॉवर हाउस हैं

रेउसा/ सीतापुर – रेउसा पॉवर हाउस कि बिजली बाधित सफ्लाई को लेकर हालत दयनीय बताई जा रही हैं बिजली बाधित सफ्लाई को लेकर सीतापुर जिले में सुर्खियों रहने वाला रेउसा पॉवर हाउस हैं जानकारी अनुसार एक तरफ जहां सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बिजली आपूर्ति को लेकर सख्त आदेश जारी किए गए है और शहरी क्षेत्रों में 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों 18 घंटे सफ्लाई देने वादे कर रहे है वही उनके अधिनस्त रेउसा पॉवर हाउस के अधिकारी व कर्मचारी उनकी छवि को धूमिल करने के जुगत में लगे है उनकी मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे है रेउसा पॉवर कि बिजली व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी हैं जहाँ बिजली सफ्लाई मिलने की बात करे तो सिर्फ 24 घंटे में लगभग 5 से 6 घंटे बिजली सफ्लाई मिलती वह भी लो वोल्टेज जिसके कारण बिजली उपकरण जैसे पंखा , कूलर , ऐशी , बल्ब आदि उपकरण सोपीस बनकर रह गए है बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों कि मनमानी कार्यशैली व लापरवाही से उपभोक्ताओं में भारी रोष ब्याप्त हैं कोई भी बिजली विभाग अधिकारी और कर्मचारी इस समस्या पर ध्यान नहीं देता और सूरज ढलते ही बिजली गुल हो जाती हैं जिससे उपभोक्ता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं जहाँ गर्मी शुरू होते ही बिजली आपूर्ति को लेकर योगी आदित्यनाथ के सख़्त आदेश जारी करते है वही रेउसा पॉवर हाउस अपनी मनमानी कार्यशैली के अनुसार गर्मी व बरसात शुरू होते अपने मनमानी रवैया अपनाते हुए कार्य करते है बिजली उपभोक्ता ,नटनागर यादव ईरापुर सुतौली प्रधान , राजप्रताप सिंह , राजीव प्रताप सिंह , अरुण प्रताप सिंह , तेजपाल सिंह , संदीप अवस्थी , मोनू अवस्थी , शिवेंद्र अवस्थी बजरंगी , अनूप सिंह , राहुल सिंह ,आदि सैकड़ो उपभोक्ताओं ने समस्या बताते हुए कहा की रेउसा पॉवर हाउस भिठौली फीडर कि हालत तो बहुत ही दयनीय हैं पुरा पूरा दिन सफ्लाई बाधित रहती हैं और रात को भी सूरज ढलते ही सफ्लाई बाधित हो जाती हैं जबकि भिठौली फीडर सुपौली , चंद्रसेनी , आदि ब्रांच पर तीन लाइनमैन पंकज सिंह , वेदराम , ओमकार ,तैनात है लेकिन फिर भी तीनो लाइनमैनों से लाइन पेट्रोलिंग कार्य नही सम्भल रहा और उपभोक्ताओं का यह भी आरोप हैं जब लाइनमैनों को फोंन किया जाता हैं तो कही फोन बंद तो कही ड्यूटी पर ना होने का हवाला देकर फोन काट देते हैं और अवर अभियंता के पास काल किया जाता हैं वह तुरंत कार्य कराने का हवाला देकर फोन काट देते है जिससे उपभोक्ताओं बहुत ही परेशान है अथवा उनकी नराजगी कभी भी विकराल रूप ले सकती हैं उमस भरी गर्मी में रात को अचानक बिजली गुल हो जाने उपभोक्ता पूरी पूरी सो नही पाते है पिछले विगत वर्षों से रेउसा पवार हाउस अधिकारी के एक समूह संचालित किया गया था जिसको नवांगत अवर अभियंता के आते ही उस समूह को एसो सो सुखबिंदर उर्फ छोटू के द्वारा संचालन बंद कर दिया गया ।जिससे उपभोक्ताओं को यह भी ज्ञात नही हो पाता हैं कि बिजली कब आएगी और बिजली आने का समय भी बताने वाला कोई भी नही हैं जिससे उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *