सीतापुर- बिसवां व्यापार मंडल का चुनाव बड़ी ही गहमागहमी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ।व्यापार मंडल के चुनाव मे कुल 858 व्यापारी मतदाता थे जिसमें से 813 व्यापारी मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर विकास अग्रवाल निर्वाचित घोषित हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रत्यासी रवि भल्ला को 55 वोट से हराया।महामंत्री पद पर अनिल रस्तोगी निर्वाचित घोषित किये गए उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी अरुणेश अग्रवाल को 181 वोटो से हरा वही कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप स्याल निर्वाचित घोषित हुए उन्होंने अपने निकटम प्रत्याशीविजय रस्तोगी को 119वोट से हरा कर विजय श्री प्राप्त की।व्यापार मंडल के चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने मे चुनाव अधिकारी शिव कुमार खेतान राजेश चंद्र कपूर व प्रदीप जायसवाल ने व सहायक चुनाव अधिकारी आनंद खत्री प्रमोद कपूर नूरुद्दीन मुन्ना हरनाम चंद्र सेठ जगदम्बा रस्तोगी विजय अग्रवाल बबलू जोशी वंदन रस्तोगी रमेश चंद्र गौड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी