बरेली। कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले मे बीते 24 घंटे में मुख्य विकास अधिकारी, महिला डॉ समेत चार मरीज कोरोना संक्रमित आए हैं। मंगलवार को सीडीओ भी कोरोना संक्रमित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश को कई दिन से बुखार आ रहा था। सोमवार को उन्होंने कोरोना जांच कराई थी। मंगलवार को मिली रिपोर्ट में वह कोरोना पाजिटिव पाए गए। इसके बाद वह क्वारंटाइन हो गए। इससे पहले सोमवार को भी जिले मे दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दोनों ही व्यक्ति दिल्ली से आए थे। इसके अलावा सैनिक अस्पताल की महिला डाक्टर कोरोना संक्रमित हो गई है। वह अपने घर कानपुर चली गई हैं और कानपुर स्वास्थ्य विभाग को इस बाबत सूचना दे दी गई है। कैंट के चनेहटी की महिला कोविड पाजिटिव मिली है। उसे वैक्सीन की एक डोज लगी है और वह होम आइसोलेशन मे है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि फरीदपुर का रहने वाला एक युवक दिल्ली मे सिलाई का काम करता है। बीते कई दिनों से वह टाइफाइड से जूझ रहा था। जब उसने टाइफाइड के साथ ही कोविड का टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसी के साथ रामपुर गार्डन में रहने वाले एक व्यक्ति बीते दिनों दिल्ली गए थे। उसी दिन वह वापस भी लौट आए। मगर आने के बाद उन्हें बुखार आ गया। जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। डा. अनुराग गौतम ने बताया कि दोनों मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव