बरेली। राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया क्यारा मे प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मे स्कूल के 42 विद्यार्थियों ने अपने विचारों को साझा किया था। जिनमें 27 विद्यार्थियों के विचारों को सम्मिलित करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रशस्ति पत्र भेजे थे। मुख्य अतिथि सीडीओ जग प्रवेश ने प्रशस्ति पत्र वितरित किये। शिक्षक मथुरा प्रसाद वर्मा को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। विद्यालय परिवार के अनुदान से निर्मित मुख्य द्वार के लिए प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र मौर्य, शिक्षकों और कनिष्ठ सहायक को प्रशस्ति पत्र दिए गए। शिक्षिका पूनम सिंह, राखी, धर्मदेव यादव, शादाब उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव