सीडीओ ने विकास भवन का किया निरीक्षण, योजनाओं की अफसर जल्द पीपीटी तैयार कर करे प्रस्तुत

बरेली। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीडीओ देवयानी ने मंगलवार को पहली बार विकास भवन के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए फाइलों के रखरखाव से लेकर साफ-सफाई पर ज्यादा जोर दिया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की जल्द से जल्द पीपीटी तैयार कर प्रस्तुत करें। अधिकारियों और कर्मचारियों से समय से कार्यालय आने-जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ ने डीसी मनरेगा, पीडी डीआरडीए, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डीसी एनआरएलएम के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे उन्होंने कहा कि फाइलों के गट्ठर इधर-उधर नही दिखने चाहिए। स्टोर रूम की व्यवस्थाएं बेहतर होनी चाहिए। कौन सी फाइल किस योजना की है, उस पर स्पष्ट तौर पर लिखा होना चाहिए, ताकि जरूरत पर तत्काल मिल सके। उन्होंने पटल सहायकों और कर्मचारियों से उनके कामकाज और योजनाओं के बारे में पूछा। डीडीओ कार्यालय के पास बनाई गई महिला हेल्प डेस्क को और अधिक क्रियाशील करने के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए कहा। इस दौरान डीडीओ दिनेश कुमार, पीडी डीआरडीए चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, डीपीआरओ कमल किशोर, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *