वाराणसी- रोहनिया क्षेत्र के काशीपुर में शनिवार को रात 8 बजे भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत उपस्थित लोगों को मंच के माध्यम से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन के बाद अप चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा एक बार फिर से वोट देकर प्रधानमंत्री बनाने की अपील की ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी,जिला महामंत्री प्रभात सिंह ,जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ,चुनाव प्रभारी प्रवीण सिंह गौतम, रमाशंकर गुप्ता ,अजय दुबे रमेश बिंद सत्या ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी