सीएम पीएम के विरुद्ध लगाये नारे: 3 हजार में दम नही,18 हजार से कम नही

बिहार /मझौलिया- आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने शुक्रवार के दिन आईसीडीएस कार्यालय के समक्ष सूबे के समाज कल्याण मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा का पुतला दहन किया।सूबे के मुख्य मंत्री और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के परियोजना इकाई मझौलिया की प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी ने कहा कि बिगत 05 दिसम्बर से 15 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है।सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है।उन्होंने कहा कि जबतक कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल जाता तबतक पेट भरने लायक सेविका को 18 हजार और सहायिका को 12 हजार मानदेय देने की मांग की।उन्होंने कहा कि जबतक मांगे पूरी नहीं होगी तबतक हड़ताल जारी रहेगा।इसके पूर्व सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने बैनर के साथ नगर परिभ्रमण किया और मझौलिया आईसीडीएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के उपरांत समाज कल्याण मंत्री का आदमकद पुतला दहन किया।इस अवसर पर अध्यक्ष के अतिरिक्त सावित्री कुमारी, बबिता कुमारी, मंजू देवी, तब्बूस्म प्रवीण, शोभा सिंह, शारदा देवी, शबनम प्रवीण, रंजू कुमारी, सरिता देवी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *