*आखिर दवाव में बिना जांच जेल भेजे गये युवकों का प्रकरण सीएम दरवार पहुंचा ही दिया विधायक पप्पू भरतौल ने
बरेली- भाजपा के जिलें में 9 विधायकों में सबसे चर्चित रहने बाले विथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की ऐसे ही युवाओं की पसंद नहीं बन रहे।इसके और भी बहुत से कारण है जिसमें सबसे प्रमुख कारण यह है कि समस्या किसी भी जाति या धर्म के व्यक्ति की हो या किसी भी विधानसभा के व्यक्ति की समस्या का निराकरण अवश्य होता है और पीड़ितों को न्याय दिलाने में हमेशा सहयोग करते है विथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल।
अभी हाल ही के एक प्रकरण में फिर सुर्खियों में है विधायक पप्पू भरतौल। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व एक समुदाय के धर्म गुरू की मौत पर व्हाट्सप पर अभद्र टिप्पणी हुई।जिस पर समुदाय के बहुत से लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने दवाव में आकर आनन-फानन में बिना जांच के ही दो युवकों को जेल भेज दिया। जबकि युवकों ने बताया कि मोबाइल गिर गया था और किसी अन्य ने यह टिप्पणी कर दी।लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और युवकों को एक समुदाय के दवाब जेल भेज दिया।
दूसरी तरफ विधायक राजेश मिश्रा ने जेल पहुँच कर युवाओं से मुलाकात की और सच्चाई पता की।फिर प्रकरण को सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा।साथ ही प्रमुख सचिव से वार्ता की ।जिस पर उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद पुलिस भी जांच की बात अब कहने लगी।फिलहाल युवकों की जेल से जमानत के भी प्रयास किये जा रहें है।
हाँ अब इतना स्पष्ठ है कि विधायक के संज्ञान लेते ही अब दूध का दूध और पानी का पानी अवश्य हो जायेगा।