बरेली। सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जिले ने इस बार बाजी मारी है। बरेली जिला प्रदेश मे अव्वल आया। खास बात ये कि महज तीन महीने के अंदर 14 वें नंबर से सीधा शीर्ष पर पहुंचकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। दरअसल प्रदेश में विकास कार्यों का मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं समीक्षा के लिए सीएम डैशबोर्ड का गठन किया गया है। जिसमें इन्टीग्रेटेड विभागों की सेवाओं, योजनाओं, परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारी हर माह सभी जिलों के विकास कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर जारी करते हैं। जुलाई माह की रैंकिंग में जनपद बरेली को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में प्रथम व राजस्व कार्यक्रमों में चौथा स्थान मिला है। साथ ही विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में ओवरऑल प्रथम स्थान मिला है। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि पर तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और इसी प्रकार टीम भावना से काम करते हुए विकास एवं राजस्व कार्यक्रमों की प्रगति में निरन्तर गति बनाये रखने के निर्देश दिये।।
बरेली से कपिल यादव