सीएम आवास पर तैनात मुज्जफरनगर के सिपाही की मीरगंज मे ट्रेन से गिरकर मौत

मीरगंज, बरेली। लखनऊ मे मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा मे लगे एक पीएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। हादसे के दौरान जवान का शरीर क्षत बिक्षत होने के साथ ही तकरीबन दस मीटर तक रेलवे ट्रैक पर बिखर गया। सूचना पर पहुंचे एसओ मीरगंज और सीओ मीरगंज ने मौका मुआयना करते हुए शव को पीएम हेतु भेज दिया और घटनास्थल से बरामद हुए आईकार्ड व मोबाइल से जवान के परिजनों को दी। हादसे की सूचना से मृतक के परिवार मे कोहराम मच गया। मीरगंज पुलिस और आरपीएफ रामपुर के अनुसार सिपाही अंकुर कुमार मूलरूप से मुज्जफरनगर के थाना सिखेड़ा में मनोरा का निवासी था। मुजफ्फरनगर 47 वीं बटालियन एच दल पीएसी गाजियाबाद में तैनात था। अंकुर कुमार की डयूटी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास पर थी। शनिवार की रात को अंकुर छुट्टी लेकर घर लौट रहा था। नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास अंकुर चलती ट्रेन से गिरा। जिससे की मौत हो गई। रविवार सुबह 6:22 बजे मीरगंज थाना क्षेत्र के गूला रेलवे क्रॉसिंग के पास अप लाइन किनारे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव मालगाड़ी के लोको पायलट ने देखा। नगरिया सादात स्टेशन की एसएम सोनिया रानी को सूचना दी। कंट्रोल मैसेज जारी होने पर जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस पहुंची। शव को ट्रैक से हटवाया गया। मृतक के पास आई कार्ड और मोबाइल मिला। अंकुर के शव की जांच पड़ताल चल रही थी। तभी आई फोन पर एक काल से पुष्टि हो गई। प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है सिपाही अंकुर कुमार किसी ट्रेन से लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहा था। इसी दौरान चलती ट्रेन से गिरने के कारण हादसा हुआ। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिवार वालों के आने पर और भी जांच प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। पुलिस के अनुसार मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया, अंकुर 47वीं बटालियन पीएसी में तैनात था। लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा ड्यूटी कर रहा था। पुलिस ने परिवार को मिले फोन नंबर से सूचना दी गई। परिवार के आने पर शव का पोस्टमार्टम होगा। अंकुर के बरेली में कुछ रिश्तेदार थे। जो पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जैसे ही मीरगंज पुलिस ने सिपाही अंकुर कुमार के परिवार को दु:खद सूचना दी। परिवार में कोहराम मच गया। होनहार जवान बेटे की मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। कोहराम मच गया। दोपहर तक काफी लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। हालांकि अब यह पता किया जाएगा। अंकुर किस ट्रेन से सफर कर रहा था। उसके पास कोई टिकट नही मिला।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *