मीरगंज, बरेली। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर कोरोना संक्रमित किशोरों को भर्ती करने को स्वास्थ्य विभाग ने मॉकड्रिल हुई। संक्रमित किशोर के सीएचसी में आने से स्टाफ ने एम्बुलेंस से उतार कर 06 मिनट से अधिक समय में संक्रमित को पीकू वार्ड में भर्ती कर लिया। पीकू वार्ड में कोरोना संक्रमित किशोरों के इलाज को 12 बेड तैयार किए गए है। कोरोना की तीसरी लहर आने पर किशोर व बच्चों के संक्रमण की चपेट में अपने पर उनके इलाज को सीएचसी मीरगंज में पीडियाट्रिक इन्टेसिव केयर यूनिट (पीकू) वार्ड तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमित किशोर के अस्पताल में आने पर उसको इलाज को भर्ती करने की पूरी प्रक्रिया की मार्क ड्रिल की। मार्क ड्रिल को सीएचसी का स्टाफ ने सुबह 11.30 बजे कोरोना संक्रमित किशोर को लेकर एम्बुलेंस सीएचसी पहुंची। एम्बुलेंस के सीएचसी के अंदर पहुंचने पर पीपीई किट पहने वार्ड व्याय अजय कुमार व विकास ने संक्रमित को एम्बुलेंस से निकाल कर स्टेचर में लेटाया। वार्ड व्याय मरीज को इमरजेंसी में ले गए। फार्मेसिस्ट विनय पाल भदौरिया व हेमलता ने मरीज का चेकअप किया। चेकअप के बाद मरीज को पीकू वार्ड में भर्ती कर लिया। भर्ती करते ही मरीज को ऑक्सीजन लगाकर चिकित्सक डा. साहब सिंह, डा. सुनील कुमार व स्टाफ नर्स प्रियंका ने इलाज शुरू कर दिया। मार्क ड्रिल चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित कुमार पंवार की देखरेख में हुई। मरीज के सीएचसी पहुंचने के बाद 10 मिनट से कम समय में उसका चेकअप कर वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू हो गया। चिकित्सा अधीक्षक ने वार्ड 30 बेड की सीएचसी में हैं। पीकू वार्ड में 12 बेड कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज को आरक्षित किए हैं। छह बेड कोरोना के लक्षण वाले बच्चों को रखे हैं। 12 बेड आइसोलेशन को रखे हैं। पीकू वार्ड के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। सीएचसी में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।।
बरेली से कपिल यादव