बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के गांव खिरका में स्थित सीएचसी पर कोरोना की रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग लगातार जारी है। सोमवार को रैपिड एंटीजन किट से 192 लोगों की सैंपलिंग की गई। जिसमें कोरोना जांच की रिपोर्ट में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को रैपिड एंटीजेन किट द्वारा की गई जांच में कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में एक, सीएचसी पर एक स्टाफ नर्स, एंबुलेंस का चालक सहित औंध गांव में दो, धंतिया गांव में एक, शहर की आनंद विहार कॉलोनी में एक लड़की, किला छावनी के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि रविवार को रैपिड एंटीजेन से 192 लोगों के सैंपल लिए जिसमें दस लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमे सीएचसी की स्टाफ नर्स व एंबुलेंस चालक सहित गांवों व शहर के दस लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सभी को होम आइसोलेट किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव