बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जिले में भी कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके बाद अब सरकार ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब सीएचसी खिरका पर कोरोना की रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग शुरू हो गई है। लगातार बीते दिनों से कोरोना संक्रमित मिल रहे थे, इससे अब रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग कराई जा रही है। इस जांच को लखनऊ भेजने की जरूरत नहीं होती है। पिछले तीन दिनों से इसकी जांच हो रही है। लेकिन रविवार को पहली बार रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग से सीएचसी की एएनएम सहित छह लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि रविवार को रैपिड एंटीजेन से 136 लोगों के सैंपल लिए जिसमें छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमे सीएचसी की एएनएम व उनके पति सहित तीन लोग शहर के मोहल्ला माधौबाड़ी और मोहल्ला सिद्धार्थनगर के एक युवक पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि एएनएम व उनके पति को कैंपस में ही होम आइसोलेट किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव