फरीदपुर, बरेली। स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फरीदपुर मे डॉ तरुण शर्मा और उनकी टीम ने एक ऑपरेशन मे चार वर्षीय बच्चे अभि (पिता उमेश सिंह, माता सरिता देवी) की गर्दन मे एब्सेस का इलाज किया। बच्चे को गर्दन में एब्सेस की समस्या थी। जिसके कारण उसे दर्द और असहजता हो रही थी। डॉक्टर तरुण शर्मा और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे का ऑपरेशन किया और एब्सेस को सफलतापूर्वक निकाल लिया। – की स्थिति अब स्थिर है। सीएचसी फरीदपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम ने कहा डॉक्टर तरुणश शर्मा की और उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन कर बच्चे की नया जीवन दिया है। गर्दन मे एब्सेस का मतलब है गर्दन के ऊतकों मे मवाद का जमा होना जो आमतौर पर जीवाणु संक्रमण के कारण होता है, जिससे दर्द, सूजन, बुखार और निगलने में कठिनाई जैसे लक्षण होते है। यह टॉन्सिल, साइनस या अन्य संक्रमणों से फैल सकता है।।
बरेली से कपिल यादव
