बरेली। यूनिवर्सिटी में सोमवार को परीक्षाओं का सिलेबस कम कराने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। छात्र प्रशासनिक भवन में कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे। नारेबाजी के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया। छात्र कुलपति के बाहर आकर समस्या सुनने की मांग पर अड़े थे जबकि कुलपति कुछ छात्रों को अंदर बुलाकर समस्या सुनना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर छात्रों की चीफ प्रॉक्टर और अन्य शिक्षकों से बहस हो गई। मामला उस वक्त बिगड़ गया जब छात्र उज्ज्वल ढाका ने चीफ प्रॉक्टर डा. जेएन मौर्या से आईकार्ड मांग लिया। इस पर अन्य प्रॉक्टर नाराज हो गए और फिर सुरक्षाकर्मियों की मदद से सभी छात्रों को बाहर खदेड़ दिया गया और जो छात्र नहीं माने उन्हें पकड़कर बाहर किया गया। सभी को प्रशासनिक भवन के बाहर कैंटीन तक खदेड़ दिया गया। चीफ प्रॉक्टर ने उज्ज्वल ढाका समेत सात छात्रों को बेबुनियाद मांग करने, अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने और प्रॉक्टर्स व सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने पर नोटिस दिया है। सभी को नौ मार्च को अपने परिजनों के साथ पेश होकर जवाब देना होगा। छात्रों को सस्पेंड करने के साथ उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है और पुलिस मे मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव