सिर कटा युवक का शव मिलने से क्षेत्र फैली सनसनी

सीतापुर-थाना थानगांव इलाके में शनिवार को एक लावारिश शव क्षत विक्षिप्त अवस्था मे ग्रामीणों द्वारा देखा गया।शव मिलने की खबर से पूरे विकास खण्ड में हाहाकार मच गया।मृतक के परिजनों द्वारा शव की पहिचान कर ली गई।

बताते चले,थाना थानगांव के ग्राम चकदहा निवासी वैजनाथ यादव का पुत्र जयपाल बाइक से गत दिन बुधवार को सुबह अपने घर से रेउसा जाने को कहकर निकला था।दोपहर में अपनी पत्नी से फोन पर बात करके शाम तक वापस गगर लौटने की बात भी कही।जब शाम तक वापस नही हुआ,दोबारा फोन भी नही मिला,तो घर वालो को चिंता हुई।तलाशने पर पता नही चला।तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त कर पुलिस को सूचना दी।थानगांव पुलिस ने9मई2019को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर घेवड़ा के निकट से उसकी बाइक खून से लथपथ खड़ी बरामद कर सूचना परिजनों को दी।परिजनों ने बाइक जयपाल की होने बात स्वीकार की।पुलिस जांचपड़ताल में जुटी रही।शनिवार को थाना थानगांव के ग्राम बरुही निवासी मोती यादव के गन्ने के खेत मे गांव के पश्चिम में शव के पास कौओ का झुंड क्लवन्ति करता हुआ ग्रामीणों द्वारा देखा गया।जब पास जाकर लोगो ने देखा तो एक शव,तीन चप्पलें पड़ी मिली।शव का सिर अधकटा,हाँथ पर धार दार हथियार से हमला जैसे शरीर पर निशान लोगो द्वारा देखे गये।जिससे प्रतीत होता था।कि निर्मम तरीके,योजना वध से हत्या की गई।ग्रामीणों की सूचना पर बरुही के प्रधान प्रतिनिधि बुनियाद ने लावारिश शव की सूचना थाना प्रभारी को दी।घटना स्थल पर रेउसा थाना/थानगांव के प्रभारी अपने हमराही बल के साथ पहुंचकर मौके का मोयना कर कागजी प्रक्रिया कर संजीव कुशवाहा ने सूचना गुमशुदगी वाले परिजनों को दिया।घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों ने कपड़ो से शव की शिनाख्त कर ली।थाना थानगांव प्रभारी ने बताया मृतक के भाई उत्तम की तहरीर पर थाना रेउसा के ग्राम मरखा पुर निवासी राम प्रताप पुत्र श्रीपाल,को बुलाकर तथा उनके साथी,प्रताप के परिवार पर हत्या करने का आरोप नामजद किया गया।केस दर्ज कर लिया गया और शव को पीएम भेजा गया। कातिलो की तलाश में दविश दी जा रही है।बहुत जल्द मुल्जिमो को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया जाएगा।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *