सिरौली मे बाइक निकालने के विवाद में चले लाठी-डंडे, महिलाये समेत दस घायल, दो गंभीर

सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र मे खेत से लौट रहे युवक ने पास से बाइक निकालने को लेकर हुए विवाद मे समुदाय विशेष के लोगों ने घर मे घुसकर परिवार को पीटा और पथराव किया। जिसमें महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर सीओ ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मामला दो समुदायों का होने कारण गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सिरौली के गांव अजमेर निवासी करन का बेटा सौरभ गेहूं काटकर लौट रहा था। रास्ते में गांव के दूसरे समुदाय के मुन्नन, रियाजुद्दीन और हसनैन अली उसके पास से सटकर बाइक निकाली। उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। सौरभ ने घर पहुंच कर परिजनों को बताया। परिजन आरोपियों के घर शिकायत करने जा रहे थे। दोनों पक्षों का रास्ते मे आमने-सामना हो गया। वहां ग्रामीणों ने समझाकर दोनों पक्षों को घरों को भेज दिया। इसके बाद समुदाय विशेष के सौ से ज्यादा लोग हाथों मे लाठी-डंडे और छुरी लेकर करन के घर पहुंच गए। वहां महिलाओं बच्चों से मारपीट की। जिसमे करन, उसकी पत्नी मीरा, बेटा सौरभ ऋश्वभ, बाबू, जितेंद्र, सतीश की पत्नी लक्ष्मी, माया, किरण और नंदिनी घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष से मुन्नन और हसनैन अली घायल हुए है। सूचना पर थाना अध्यक्ष रामरतन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए रामनगर पीएचसी भेज दिया जहां डॉक्टरों ने करन और उसकी पत्नी की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया बाकी घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। सूचना पर सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी भी गांव पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *