बरेली। सिपाही की दोस्ती एक होमगार्ड को भारी पड़ गई। डीएम आवास पर तैनात होमगार्ड से सिपाही ने 1.57 लाख रुपये हड़प लिए। जरूरत बताकर पहले 50 हजार रुपये लिए। इसके बाद होमगार्ड के मोबाइल पर फोन पे का अकाउंट बनाकर उनके खाते से अपने खाते में 1.07 लाख रुपये भेज लिए। होमगार्ड ने विरोध किया तो सिपाही ने उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले मे एसएसपी से शिकायत की है। आपको बता दें कि थाना सुभाषनगर के शांति विहार निवासी होमगार्ड रामनरेश ने बताया कि आरोपित सिपाही पुलिस लाइन मे तैनात है। पूर्व मे सिपाही भी डीएम आवास पर ड्यूटी कर चुका है। इससे दोनों मे मित्रता हो गई। अक्टूबर मे सिपाही ने मकान बनवाने के लिए रुपये की जरूरत बताई। कहा कि पत्नी अध्यापक है। मकान मे काफी रुपये लग गए है। 50 हजार रुपये की तत्काल आवश्यकता है। मित्रता के चलते होमगार्ड ने 50 हजार रुपये सिपाही को दे दिए। बताया कि तीन चार दिन बाद उसे कुछ रुपयों की जरूरत थी। वह एटीएम जा रहा था। इस पर सिपाही ने कहा कि फोन पे डाउनलोड कर लो। एटीएम जाने की जरूरत नही पड़ेगी। आरोप है कि सिपाही ने मोबाइल लिया और फोन पे अकांउट बनाकर सिपाही ने अपने खाते मे दो बार मे 1.07 लाख रुपये भेज लिए। रुपये कटने का मैसेज आने पर होमगार्ड ने सवाल किया तो सिपाही ने मैसेज डिलीट कर बात टाल दी। रकम निकासी की बात पता न चले इसके लिए सिपाही ने पहली दो निकासी के मैसेज तो डिलीट कर दिए लेकिन तीसरा मैसेज डिलीट करना भूल गया। खाते से 40 हजार रुपये कटने का मैसेज पहुंचने पर होमगार्ड राम नरेश को धोखाधड़ी की जानकारी हुई। रामनरेश ने सिपाही से रकम मांगी तो उसने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। हालांकि बात जब अधिकारियों तक पहुंची तो सिपाही ने खाते से उड़ाए एक लाख सात हजार रुपये वापस कर दिए लेकिन 50 हजार की रकम देने से इंकार कर रहा है। बताया कि उन्होंने जब रुपये वापस मांगे तो सिपाही ने यह कहते हुए धमकी दी कि चाहे एसएसपी से शिकायत करो या कोतवाल से, 20 हजार दरोगा को देकर मामले में एफआर लगवा दूंगा। मामले की शिकायत होमगार्ड ने कोतवाली से लेकर एसएसपी व आईजी से की है। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को मामले के जांच के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव