कानपुर- बारादेवी दक्षिण द्वार के पास नरेन्द्र दूबे पान की दुकान चलाते है वही रहने वाले कमलाकांत तिवारी का बेटा एक साथी के साथ दुकान पर गुटखा लेने गया । नरेन्द्र ने सिक्के लेने से इनकार कर दिया।बहस होने के बाद जब कमलाकांत के बेटे ने दस का नोट दिया और फिर दुकानदार ने फुटकर पैसे लौटाए। तो ग्राहक ने गाली गलौच शुरु करते हुए दुकान में तोड़ फोड़ शुरु कर दी विरोध करने पर बुजुर्ग दुकानदार को लाठी डंडो से बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। कमलाकांत भी वहां पहुँच गए दुकानदार पक्ष से जब स्थानीय लोगो की भीड़ जुटी तो हमलावर वहाँ से दूर जाकर ईट पत्थर चलाने शुरु कर दिए। जवाब में दुकानदार पक्ष के लोगों ने भी हमलावर पक्ष को खदेड़ दिया और इस दौरान बारादेवी मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। दुकानदार पक्ष के लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। किदवई नगर एसओ शेष नारायण पांडेय ने बताया कि कमलाकांत नरेंद्र समेत चार लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही की गई हैं ।
रिपोर्ट- आकाश रावत,कानपुर