*मझौलिया के तिरवाह क्षेत्र में सिकरहना नदी के तटबंधों का निरीक्षण करने आए एस .डी. एम विद्या नाथ पासवान ने दूल्हा बनने वाले युवक को दिया निर्देश, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर करे शादी का रस्म अदा
*ग्रामीणों की मांग पर कटाव स्थल पर ठोकर लगाने का दिया भरोसा
*वीडिओ और सीओ को दिया निर्देश कटाव स्थलों का बराबर लेते रहे जानकारी
बिहार /मझौलिया – अनुमंडल पदाधिकारी विद्या नाथ पासवान ने मझौलिया प्रखंड अंतर्गत तिरवाह क्षेत्र स्थित सिकरहना नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया तथा बथना , बढईया टोला , और डुमरी स्थित सिकरहना नदी के कटाव स्थल
का जायजा लेते हुए ग्रामीणों के मांग पर ठोकर निर्माण कराने का आश्वासन दिया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा व अंचलाधिकारी सूरज कांत को निर्देश दिया कि समय-समय पर कटाव स्थलों का जायजा लेते रहने तथा जिला प्रशासन को सूचित करते रहने का निर्देश दिया। ग्रामीण अली असगर, सुरेश यादव, विनोद गिरी, अनवारूल हक आदि ने एस .डी .एम को बताया कि सिकरहना नदी द्वारा बड़े पैमाने पर कटाव किया जा रहा है । अगर वर्षाकाल के पूर्व तटबंधों की मरम्मत एवं ठोकर निर्माण नही कराया जाता है तो कई गांव नदी की चपेट में आ जाएंगे। जिससे कई घर नदी में विलीन हो जायेंगे । अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बरसात पूर्व तटबंध की मरम्मत एवं ठोकर निर्माण हर हाल में पूरा करा दिया जाएगा। डुमरी में तटबंध का निरीक्षण करने के उपरांत संपूर्ण लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करने के लिए ग्रामीणों को निर्देश दिया तथा कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करें एवं मास्क लगाकर ही आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर निकले। 1 दिन बाद शादी होने वाले युवक को सलाह दिया कि शादी के मंडप में भी सामाजिक दूरी का पालन करें । दूल्हा एवं दुल्हन दोनों मास्क लगाकर एवं सेनेटाइज होकर ही शादी की रस्म अदा करें तथा वैवाहिक जीवन की शुरुआत करें। इधर एस .डी .एम ने गुदरा पंचायत स्थित बिनटोली में हो रहे कटाव स्थलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया। मौके पर मुखिया देव शरण प्रसाद, सरपंच धेनुष राय एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट