झांसी। साहब पहले मुझसे दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर मेरा शारीरिक शोषण किया। जब मैंने शादी के लिए कहा तो जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह कहना उस पिता का है, जो एसएसपी से न्याय मांगने पहुंची । थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत नगरा की रहने वाली एक युवती ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि जब वह महानगर के एक महाविद्यालय में पढ़ती थी। सहेलियों के साथ पार्क घूमने गई। जहां एक सहेली के माध्यम से उसकी दोस्ती अमरा निवासी एक युवक से हो गई । युवक ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा। युवती युवती के घरवाले इस प्रस्ताव के लिए तैयार हो गए। जिससे युवक का युवती के घर आना जाना हो गया। शादी का झांसा देकर युवक युवती का 7 साल से शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने गुप्त युवक से शादी के लिए कहा तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इसलिए पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)
साहब मुझसे दोस्ती करके शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
