साहब! आखिर कब ध्यान देंगे जल निकासी की समस्या पर

•व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
•केदार नगर बाजार का है मामला
जलभराव से निजात न मिलने से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो – टांडा ब्लॉक अंतर्गत केदार नगर बाजार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी नाली की निर्माण की मांग के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से नाराज व्यापारियों ने गुरुवार को रामलीला मैदान के सामने स्थित सड़क पर पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। बापू जय राम वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज से डांडी महमूदपुर गांव तक लगभग तीन किलोमीटर तक जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। इसके निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इसे लेकर प्रशासन के तरफ से कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इससे लोगों को आवागमन में भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही बाजार के व्यापारियों की दुकानों में बरसात का पानी घुस जा रहा है। बृहस्पतिवार अनिल कुमार के नेतृत्व में व्यापारी इल्तिफातगंज से अकबरपुर मार्ग के बीच में स्थित प्रसिद्ध केदार नगर बाजार रामलीला मैदान के सामने सड़क पर पहुंचे। यहां सड़क पर बनी बड़ी-बड़ी गड्ढों में बरसात के पानी के बीच खड़े होकर नारेबाजी की। अनिल ने कहा कि लंबे समय से नाली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही व्यापारियों की दुकानों में बरसात का गंदा पानी घुस जा रहा है। यही नहीं इन दिनों बरसात की इक्कठा गन्दा पानी के कारण कई गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है। कहा की अक्सर मोटर साइकिल सवार इस में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। इस मार्ग पर प्रसिद्ध बापू जय राम वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसांडा, बी .आर .बी इंटर कॉलेज नसरुल्ला पुर, राम प्रसाद चौधरी इंटर कॉलेज के साथ लगभग पच्चास हजार आबादी को सुरक्षा देने के लिए स्थापित इब्राहिमपुर थाना बरसात के पानी में डूब गया है। शिकायतकर्ताओं को थाने में घुसने को लेकर गंदे पानी में जाना पड़ रहा है। सड़क निर्माण की मांग के साथ नाली की निर्माण लंबे समय से की जा रही है। विकास मोदनवाल ने कहा कि प्रधान द्वारा सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग बिछाने के लिए ईट को उखाड़ दिया गया। आधा अधूरा कार्य दोनों तरफ ईट को निकाल कर छोड़कर ठेकेदार भाग गया। जिसके कारण जलभराव उत्पन्न होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अभिनव पटेल ने कहा कि इंटरलॉकिंग प्रधान द्वारा जो बिछाया जा रहा है वह नियम को ताख पर रखकर गुणवत्ताविहीन बिछाया जा रहा है। इंटरलॉकिंग गुणवत्ता विहीन होने के कारण जलभराव की स्थिति अधिक हो गई है। वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क के निर्माण या फिर मरम्मत का कार्य नहीं किया गया। इसके साथ ही नाली निर्माण का कार्य जल्द नहीं हुआ तो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। आमजन के हित को देखते हुए सड़क व नाला का निर्माण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी सुरेश कुमार को दूरभाष पर व्यापारियों ने नाला निर्माण की मांग। इस दौरान फिरोज आलम, बृजेश मोदनवाल, राजेंद्र नाथ, संजय ,सतीश, युसूफ ,विशाल, शर्मा, सुरेश कुमार , आदि मौजूद रहे।
– अखण्ड प्रताप सिंह, ब्यूरो रिपोर्ट अम्बेडकरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *