आजमगढ़- सावन मास के पावन पर्व पर शहर से सटे पवित्र भवरनाथ मंदिर इन दिनों शिवभंडारे की धूम है। सावन शुरू होते ही आरंभ हुए इस शिवभंडारे में प्रतिदिन हजारों लोग पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। अब तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवभंडारे में प्रसाद ग्रहण कर चुके हैं। भंडारे का आयोजन रानी की सराय निवासी आशीष राय ऊर्फ सोनू राय की ओर से किया जा रहा है। क्रमश: कुछ न कुछ सामाजिक कार्य वर्ष भर चलता रहेगा। अब अगला लक्ष्य समाज के उस वर्ग की मदद करना है जिनकी बेटियों का विवाह दहेज के अभाव में नहीं हो पाता है। जल्द ही 11 सौ लड़कियों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है। सावन के आखिरी सोमवार को यहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचे तथा दर्शन-पूजन के बाद भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार को भी इस भण्डारे में पहुंच कर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़