आजमगढ़- सावन माह में मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ व कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रमुख मंदिरों के कमेटी के सदस्यों व संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रमुख मंदिरों के पास स्थित मांस व मदिरा की दुकानों को हटवाने का आश्वासन दिया।सावन माह में जलाभिषेक व पूजन अर्चन के लिए जिले में स्थित 147 शिव मंदिरों पर लोगों की भीड़ उमड़ती है। जबकि 14 प्रमुख शिव मंदिरों पर मेला भी लगता है। उक्त शिव मंदिर जिले के नौ थाना क्षेत्र में आते हैं। इन मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका तैयार करने से पूर्व एसपी ग्रामीण ने मंदिरों के कमेटी के सदस्यों व हिदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे जानकारी हासिल की। जिन मंदिरों के पास पोखरा, नदी व जलाशय है वहां पर जल पुलिस के साथ ही नाव, गोताखोर की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी। जलाशय के पास रस्सा बांधकर घेराबंदी कर दी जाएगी। इसी के साथ ही शहर के भंवरनाथ, बौरहवा बाबा मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए वाहनों का रूट डायवर्जन भी रहेगा। बैठक में प्रमुख रूप से राधा मोहन गोयल, हरबंश मिश्र, जेपी दूबे, विनोद कुमार उपाध्याय, अरविद मोदनवाल, विष्णुकांत चौबे, गौरव सिंह रघुवंशी, बृजेंद्र दूबे, विपिन सिंह डब्बू, संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़