बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सावन मास के दूसरे सोमवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। शाम तक शिवालयों में भक्त पहुंचते रहे और उन्होंने हर-हर बम-बम के जयकारों के साथ भगवान शंकर का जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक कर पूजन अर्चन किया। वहीं शिवभक्तों ने इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया। सोमवार को मंदिरों व शिवालयों में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। कस्बे के टोल प्लाजा स्थित कांवडियां मंन्दिर पर भक्तों ने विशेष रूप से शिव भक्तों ने शिवलिग मे बेलपत्र, फल, फूल, भांग अर्पित कर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। इसके अलावा साहूकारा स्थित मढ़ी मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर, बगिया मंदिर, भिटौरा स्थित मंदिर वह कस्बे के अन्य मंदिरों पर शिवभक्तों की भीड़ देखी गई। महिलाओं ने भी भारी संख्या में आकर पूजा अर्चना की। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में महिला आरक्षियों सहित पुलिस बल तैनात रहा। मंदिर समिति के सदस्य व्यवस्था मे लगे रहे। कांवडियां मंदिर पर सभासद पति प्रेमकुमार कोरी, राजेश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, पूर्व सभासद अनिल सिंह, महंत गौरव श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, अजीत, मुनीश श्रीवास्तव, विशाल, बृजपाल सिंह, वेद प्रकाश राजपूत, मुकुल कश्यप, जयपाल श्रीवास्तव, परितोष पाठक, दान सिंह गुर्जर, राजेश श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, राजेंद्र राजपूत, डॉ राजीव सहित अन्य के शिवभक्तों के सहयोग भंडारा कराया।।
बरेली से कपिल यादव