वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव के समीप बुधवार भोर 2:30 बजे वाराणसी के तरफ से कपसेठी जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।बताया जाता है की रमेश कुमार राम 34 निवासी देहुआ थाना सुरेरि जनपद जौनपुर गत 26 मई को मुम्बई से अपने साले की शादी में शामिल होने आया था।शादी में मिली टीवीएस अपाचे बाइक से मंगलवार वह अपने मित्र के यहाँ शादी में शिरकत करने लोहता थाना के भठ्ठी गाँव गया था।शादी में शिरकत कर वह बुधवार भोर अपने ससुराल कपसेठी थाना के जुम्मनपुर के लिए निकला था की जैसे ही वह जंसा के जलालपुर गाँव के समीप पहुँचा ही था की कपसेठी के तरफ से आ रही चार पहिया वाहन में टकराते हुए वह सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरा जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।गाडी सहित चालक चार पहिया वाहन धक्का मारते हुए जंसा के तरफ लेकर भाग निकला।ग्रामीणों का कहना रहा की अगर रमेश हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान बच जाती।मृतक तीन भाइयो में दूसरे नम्बर का था।मृतक को दो पुत्र है।सुबह जब ग्रामीण शौच को निकले थे तो उनको एक ब्यक्ति गढ्ढे में गिरा हुआ दिखाई दिया जब ग्रामीण पास पहुँचकर देखे तो युवक खून से लतपथ था बाइक कुछ दूर पड़ी हुई थी।ग्रामीणों ने घटना की सुचना तत्काल ग्राम प्रधान सुबास पटेल को दी,तत्काल घटना की सुचना ग्राम प्रधान ने जंसा पुलिस की दी जंसा पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुँच शव को कब्जे में लिया।युवक के पास से जंसा पुलिस को आधार कार्ड मिली जिससे उसकी पहचान रमेश कुमार राम के रूप में की गयी।घटना की सुचना जंसा पुलिस रमेश के ससुराल वालो को दी सुचना पर ससुराल के परिजन तत्काल जंसा थाना पहुँचे और जंसा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
-संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास