देहरादून- वीआईपी मार्ग न्यू कैंट रोड पर ट्रैफिक का दबाव आमजन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।ट्रैफिक के दवाब के हिसाब से न्यू कैंट वाहनोें के लिए कम पड़ रही है। सबसे अधिक इस मार्ग पर स्थिति पैदल चलने वालों की हो रही है। सालावाला पुल के बाद दिलाराम चैक तक पैदल चलने वालों के लिए कोई जगह नही बाकी रह गयी है। जिसपर नगर निगम और संबधित विभाग कोई ध्यान देने को तैयार नही है।
राजभवन और मुख्यमंत्री आवास बनने के बाद साथ ही उसी क्षेत्र में आर्मी होने के बाद भी न्यूकैंट रोड पर आज तक सड़क विस्तार नही हो पाया। आवाजाही के लिए सड़क का विस्तार होने का खामियाजा आज भी हाथी बड़कला,शक्ति काॅलोनी,विजय काॅलोनी,सर्वे काॅलोनी,सालावाला व नया गांव की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस मामले में राज्य निर्माण आन्दोलनकारी व पूर्व यूकेडी उपाध्यक्ष प्रमीला रावत का कहना है कि सालावाला पुल से लेकर दिलाराम चैक तक मार्ग पर चलने वालों के लिए कोई जगह नही है। दोनों तरफ से ट्रैफिक का लगातार दबाव बना रहता है। यदि पुल के बाद सड़क के दोनों ओर स्थित नालों पर जाले डालने की व्यवस्था कर दी जाती तो इस सड़क पर पैदल चलने वाले आदमी को सहारा मिल जाता। साथ ही वह इस मार्ग पर वह सुरक्षित पैदल आवागमन कर लेता। वर्तमान हालत तो यह है कि सालावाला पुल से लेकर दिलाराम चैक तक पैदल चलना आम आदमी के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।
– देहरादून से रजत सिंह