राजस्थान/बाड़मेर- भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा ने कालबेलिया समाज से किया गया वादा निभाते हुए मानवीय संवेदना और जनप्रतिनिधित्व की सशक्त मिसाल पेश की है। समाज को श्मशान भूमि के समाधान का आश्वासन 7 दिनों में दिया गया था, लेकिन मात्र 3 दिनों में ही 5 बीघा श्मशान भूमि के आवंटन का आदेश जारी करवा दिया गया। श्मशान भूमि को लेकर समाज की पीड़ा जैसे ही सामने आई, खारा ने तुरंत समाज के वरिष्ठजनों से संवाद कर उनकी भावनाओं, परंपराओं और दुःख को गहराई से समझा। प्रशासनिक स्तर पर निरंतर प्रयास करते हुए रिकॉर्ड समय में समाधान संभव हुआ। जिला प्रशासन की उपस्थिति में आदेश की प्रति समाज के लोगों को सौंपी गई, जिससे भरोसे को ठोस आधार मिला।
इस फैसले ने कालबेलिया समाज को न केवल राहत दी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि जब नेतृत्व संवेदनशील हो, तो वादे शब्दों में नहीं, कर्मों में नजर आते हैं। समाज के लोगों ने इसे सम्मान, विश्वास और न्याय की जीवंत मिसाल बताते हुए भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा के प्रति आभार व्यक्त किया।
खारा ने कहा कि बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर गादान ग्राम पंचायत सरपंच की मांग पर सार्वजनिक शमसान के लिए भूमि आवंटित की है l जिला कलक्टर टीना डाबी ने भारतीय प्रशासनिक अधिकारी और उपखंड अधिकारी यथार्थ शेखर एवं तहसीलदार बाड़मेर के प्रस्ताव के अनुसार ग्राम बाड़मेर गादान के खसरा 2159 रकबा 7-9885 हैक्टेयर किस्म गैर मुमकिन पहाड़ी में से रकबा 0-8094 हैक्टेयर भूमि सार्वजनिक श्मशान के लिए आवंटित की है l
तहसीलदार बाड़मेर की ओर से प्रस्तावित नक्शे में दर्शाये अनुसार नगर विकास न्यास,बाड़मेर की अनापत्ति के क्रम में राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम,1956 की धारा 92 के तहत सार्वजनिक शमसान के लिए आरक्षित घोषित किए जाने की स्वीकृति राज्य सरकार के राजस्व (ग्रुप-6) विभाग राजस्थान जयपुर की ओर से जारी अधिसूचना के तहत प्रदान की गई है। तहसीलदार बाड़मेर को रेकर्ड में अमलदरामद कर पारित नामान्तरकरण एवं तरमीम नक्शे की प्रति एक माह की अवधि में जिला कलक्टर कार्यालय को रेकर्ड के लिए भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
– राजस्थान से राजूचारण
