सामूहिक विवाह योजना मे अपात्रों का न हो चयन, कराएं स्थलीय जांच- डीएम

बरेली। मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली शादियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता मे बैठक हुई। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम बरेली को 100, जिला पंचायत को 100, हर खण्ड विकास अधिकारी को 75, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को 10 का लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है। कहा कि जिले को मौजूदा समय में 1781 जोड़ों के लिए धनराशि मिल गई है। शासन ने 9.083 करोड़ का बजट भेज दिया है। सामूहिक विवाह योजना में अपात्रों की एंट्री रोकने के लिए प्रशासन ने खास रणनीति बनाई है। डीएम ने सामूहिक विवाह योजना में आवेदन करने वाले प्रत्येक आवेदक के पता पर जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए है। नौ दिसंबर को अधिक से अधिक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे। समाज कल्याण अधिकारी ने सामूहिक विवाह योजना की प्रगति के बारे मे जानकारी दी। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने नौ दिसंबर को सामूहिक विवाह योजना के तहत अधिक से अधिक शादियां कराने के निर्देश दिए। डीएम ने योजना के प्रचार प्रसार पर जोर दिया। हर आवेदक की स्थलीय जांच अवश्य कराई जाए। जिससे अपात्रों का चयन न हो सके। योजना में अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित कराने के लिए इसका प्रचार प्रसार कराएं। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम नगर डा. आरडी पांडेय, बीडीओ मझगवा, क्यारा, फतेहगंज पश्चिमी, दमखोदा, भोजीपुरा, अधिशासी अधिकारी बहेड़ी, रिछा, शेरगढ़, सेंथल, रिठौरा, सिरौली, फतेहगंज पश्चिमी, शाही, धौराटांडा, शीशगढ़, फरीदपुर, विशारतगंज, देवरनियां मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *