आज़मगढ़ – विकास खण्ड कोयलसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सहायक चिकित्सा अधिकारी संजय गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें दंत चिकित्सक डॉ0 पूनम पाल व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ नाजरा बानो व प्रमोद यादव कम्प्यूटर आपरेटर बी सी पी एम सरिता यादव एक्सरे टेक्नीशियन नीतू यादव के ड्यूटी पर न मिलने पर अधीक्षक डॉ आलेन्द्र कुमार को 5 दिन का वेतन काटने का शख्त निर्देश दिया। कहा कि अस्पताल के कंपाउंड में किसी भी प्रकार की अवैध पैथोलॉजी नही चलनी चाहिए। एक्सरे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। अस्पताल के बाहर खुले हुए पैथोलॉजी व मेडिकल हाल का निरीक्षण किया जिसमें ज्यादा बिना मेडिकल लाइसेंस वाले मिले। सहायक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अविलम्ब अपना सारा डाकुमेंट सीएमओ आफिस में जमा करे अन्यथा सरकार के मंशा के अनुरूप कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर एचईओ मनोज कुमार सिंह, अधीक्षक डॉ आलेन्द्र कुमार, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, फार्मासिस्ट रामविनय राय, फार्मासिस्ट, एन मिश्रा, सहित आदि लोग मौजूद मिले।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़