आगरा देहात- ताज नगरी आगरा के खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहनें पहुंची। उपजिलाधिकारी कार्यालय खेरागढ़ तहसील में आशाओं ने खेरागढ़ परिसर में जमकर हंगामा काटा। हंगामे को देख उपजिलाधिकारी खेरागढ़ ने पूछा कैसा हंगामा है तो पेशकार ने बताया कि सीएचसी खेरागढ़ से आशाएंआई हुई हैं जो कि सीएससी खेरागढ़ में तैनात नर्स व डॉक्टरों की अवैध वसूली तथा बाहर से दवाइयों को मंगाने के लिए कहती हैं और हर डिलीवरी केस पर लगभग 1500 सौ से ₹2000 मांगे जाते हैं आशाओं ने बताया कि पैसे हर अधिकारी के लिए ऊपर तक जाते हैं भ्रष्टाचार में लिप्त सीएससी खेरागढ़ पर कई बार आरोप लग चुके हैं जिसकी शिकायत कई बार की गई है। लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। आज फिर तहसील खेरागढ़ में आशा बहनों ने लिखित में उप जिलाधिकारी से शिकायत की। मामले को उप जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए खेरागढ़ सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अवैध वसूली को लेकर बाहर से दवाइयों को मंगवाना पड़ता है। प्रसूता को आहार नहीं दिया जाता है। इन सारी समस्याओं को लेकर आज आशा बहिनों ने उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा से शिकायत की।
शिकायत मिलते ही उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ पर पहुंचे जहां पर उन्होंने स्टाफ नर्स और डॉक्टरों से कहा अगर इस तरीके की घटना दोबारा की गई या ऐसी कोई शिकायत किसी के द्वारा की गई तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।