सामान्य से कम हुआ पारा, रात मे होने लगा ठंड का अहसास, बरतें एहतियात

बरेली। जनपद मे बीते वर्ष अक्तूबर मे उमस हावी रही लेकिन इस वर्ष रात मे हल्की ठंड के अहसास ने एसी, कूलर बंद करा दिए है। मौसम विशेषज्ञ ने आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट का अनुमान जताया है। मौसम की चाल पर गौर करे तो बीते वर्ष 20 अक्तूबर को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे पहुंचा था। इस वर्ष ये स्थिति 11 अक्तूबर से ही शुरू हो गई। रविवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री लुढ़ककर 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से दो डिग्री कम है। अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के अनुसार बीते दिनों बारिश के बाद से रात मे नमी 80 फीसदी के पार और दिन मे 40 फीसदी के करीब दर्ज हो रही है। रात में नमी की अधिकता से पर्यावरणीय शीतलन से हल्की ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है। आगामी दस दिनों मे न्यूनतम तापमान के 15 डिग्री तक पहुंचने और अधिकतम तापमान के 30 डिग्री तक दर्ज होने का अनुमान जताया है। बताया कि इस वर्ष गर्मी और बारिश सामान्य से ज्यादा हुई। जिसके प्रभाव स्वरूप कड़ाके की ठंड का लोगों को सामना करना पड़ेगा। वरिष्ठ फिजिशियन के अनुसार इलाज के लिए पहुंचे मरीजों मे 50 फीसदी वायरल की चपेट मे रहे। बच्चे, बुजुर्ग समेत युवा भी नजला की चपेट मे आ रहे हैं। इन्हें दवा के साथ बचाव के उपाय बताए। मौसम मे बदलाव के दौरान वायरस, बैक्टीरिया सक्रिय होते हैं। इसलिए ताजा और पौष्टिक खानपान, सुबह और शाम फुल आस्तीन के कपड़े पहनने, धूप में ज्यादा देर न ठहरने, मच्छरों से बचाव के लिए जरूरी एहतियात अपनाने, तबीयत बिगड़ने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श का सुझाव दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *