संम्भल- खून देकर बचाई नवजात शिशु की जान। एक मां अपने नवजात शिशु को डॉक्टर को दिखाने के लिए शहर हॉस्पिटल में आई जिसको देखकर डॉक्टर ने बालक में खून कम होने की बात कहते हुए खून चढ़ाने के लिए कहा जिस पर बालक की माँ ने फलाय ए हयात वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्याक्ष आमिर सुहैल से बात की। जिस पर सोसाइटी मेम्बर
नईम पुत्र मोहम्मद उमर निवासी गांव पल्था ने फलाह-ए-हयात वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष आमिर सुहैल के कहने पर रक्तदान कर एक अनजान की मदद कर नवजात शिशु की जान बचाई।
इस मौके पर आमिर सुहैल ने सभी से गुज़ारिश कि रक्तदान करे और दूसरो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।
– अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट,संम्भल
सामाजिक संगठन बचा रहें है इंसानियत:बचा ली नवजात की जान
