फतेहपुर/बिन्दकी : बिन्दकी बाईपास के मुद्दे को लेकर कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बिन्दकी सभागार में पहुंची और जनता की समस्या सुनीं कई मामलों में फटकार भी लगाई तो वहीं खजुहा बागबादशाही में लेखपाल कुलदीप व राहुल नामक व्यक्ति के बीच कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद मारपीट भी हो गयी जो प्रकरण कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के पास आ पहुंचा जहां पर लेखपाल ने अपने ऊपर खजुहा निवासी राहुल द्वारा प्राण घातक हमला लोहे की रॉड से किये जाने व कान का पर्दा फट जाने की बात बताई तो वहीं राहुल ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए लेखपाल द्वारा तोड़फोड़ किये जाने व उसका सर फोड़ देने की बात कही जिस पर कैबिनेट मंत्री ने लेखापाल की नौकरी खा जाने की बात कह दी उक्त घटना की पूरी वीडियो पत्रकार द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर ली गयी जिसे कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के सुरक्षाकर्मी व उनके कार्यकर्ताओं को रास नहीं आई और पत्रकार का मोबाइल छीन उसके साथ बदसलूकी करते हुए मोबाइल से बनाये गए उक्त वीडियो को जबरन डिलीट कर दिया गया और मंत्री जी बैठी पत्रकार के साथ हो रही बदसलूकी को तमाशबीन बनी बैठ देखती रहीं। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ पत्रकारों के साथ बदतमीजी करने वालों के लिए खासी नाराजगी जाहिर की है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की उपस्थिति में पत्रकार के साथ उनके सुरक्षाकर्मी व कार्यकर्ताओं ने जो बदसलूकी को वो नाकाबिले बर्दाश्त है जिससे पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि हादसे से वह गहरे सदमे में है।
गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों की संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया ने पत्रकार के साथ हुई घटना की निंदा की और कहा कि जनप्रतिनिधि के सामने पत्रकार के साथ ऐसा वर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।