सादड़ी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता: 323 किलो डोडापोस्त व फोर्चुनर जब्त

सादड़ी/ राजस्थान-अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान के तहत सादड़ी से रणकपुर रोड़ पर की गयी नाकाबंदी में एक सफ़ेद फोर्चुनर गाड़ी नंबर RJ 27 UC 7497 से 323.400 किलोग्राम डोडा पोस्त और कार जब्त की कार्रवाई सादड़ी पुलिस व बाली पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा की गई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशन में पुलिस थाना सादड़ी से रणजीत सिंह, चंद्रवीर सिंह, कास्टेबल सुंदरलाल, संतराम, गोगाराम आदि जाब्ते द्वारा रणकपुर रोड़ पर नाकेबंदी की गई।
नाकेबंदी एवम वाहनों की तलासी के दौरान रात्रि में करीब 4.20 AM पर उदयपुर की तरफ से आने वाली एक सफेद फोर्चुनर को रुकवाने का प्रयास किया मगर चालक नाकेबंदी तोड़कर भाग निकला, जिस पर कार चालक का पुलिस द्वारा पीछा किया गया लेकिन कार चालक कार घुमा कर वापस राणकपुर की ओर भागने का प्रयास किया पर राणकपुर से एक किमी आगे नदी के पास मोड़ पर टायर फट जाने से आरोपी कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगलो की ओर भागने में कामयाब हो गए, उनका काफी हद तक पीछा भी किया पर वे हाथ नही लगे।
उच्च अधिकारियों के निर्देशन में बाली थाना प्रभारी कैलास दान चारण मय जाब्ते मोके पर पहुचे व वाहन की तलासी ली गई जिसमें से 24 कट्टो से 323।400 किलो डोडापोस्त बरामद कर कार जब्ती की कार्रवाई की।
सादड़ी थाने में बाली sho के द्वारा एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया एवम आगे अनुसंधान किया जा रहा है।
जिला पुलिस को मादक पदार्थों की बरामदगी मामले में बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी।
ज्ञात रहे कि एक ही समय मे जिला पुलिस को दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी जिसमे एक मे स्विफ्ट डिजायर वाहन से और दूसरे फोर्चुनर से भारी मात्रा में डोडापोस्त बरामद किया गया।

दिनेश लूणिया,राजस्थान से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *