बरेली- गणेश महोत्सव आयोजन कमेटी (रजि) की आज एक बैठक हुयी जिसके अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर वीर छत्रपति शिवाजी चौक (शील चौराहा) राजेन्द्रनगर बरेली पर दिनांक 19.09.2023 से 25.09.2023 को सात दिवसीय विशाल गणपति महोत्सव 2023 का आयोजन को भव्य बनाने हेतु विस्तृत संरचना तैयार की गयी।
कमेटी के सयोजक अभय भटनागर ने बताया कार्यक्रम के प्रथम दिन दिनांक 19.09.2023 को सांय 7:00 बजे से कलश, मूर्ति स्थापना (8 फीट), युवा वर्ग द्वारा लड्डू यात्रा व 30 विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुप द्वारा कार्यक्रम होंगे, द्वितिय दिन दिनांक 20.09.2023 को सांय 7:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक गुणों के द्वारा प्रस्तुति व स्थानीय भजन गायक राजेन्द्र गुलाटी के द्वारा भजनसंध्या के उपरान्त दिल्ली से पधार रही प्रख्यात भजन गायिका श्रीमती सोनिया महाजन के द्वारा (एक शाम गणपति के नाम) होंगी तदोउपरान्त महाआरती होगी. तृतीय दिन दिनांक 21.09. 2023 को सांय 7:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा तदोउपरान्त बृदावन से आये कलाकारों के द्वारा म्यूर नृत्य, फूलों की होली खेली जाएगी. कार्यक्रम के अन्तिम दिन दिनांक 25.09.2023 को प्रातः 10:00 बजे गणपति जी की मूर्ति के साथ स्कूली छात्र द्वारा बैण्ड, बैण्डबाजा, झॉकी व महिला ग्रुप द्वारा भजन करते हुये व गुलाल से सराबोर होते हुये भगवान गणपति जी की प्रतिमा का रामगंगा में विसर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर युवाओं (गोविन्दा) द्वारा दही-हाडी को तोडकर कार्यक्रम का भव्यता प्रदान की, शेष (3) दिन दिनांक 22.09.2023 से 24.09.2023 तक नित्य भजनसघ्या सांय 7बजे से 9 बजे तक की जाएगी।
इस दौरान मुख्य संयोजक अनिल सक्सेना (एड0) सयोजक अभय भटनागर, अनमोल सक्सेना, गर्वित भटनागर, लक्ष्य भटनागर, वशं सक्सेना, अक्षत सिंह आदि सदस्यों ने बिभिन्न विचार रखे और कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की ।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय