साठ-गांठ से नही थम रही ओवरलोडिंग, ट्रांसपोर्टर देंगे धरना

बरेली। उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन की संजय नगर स्थित एक बैंकट हाल में रविवार को बैठक में उत्तराखंड से रेता बजरी लेकर आने वाहनों मे ओवरलोडिंग रोकने, चनहेटी और कैंट में अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्रालियों पर सख्ती करने, बहेड़ी टोल प्लाजा पर कैमरा लगवाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला प्रभारी राजकुमार राजपूत ने कहा कि ट्रांसपोर्टर डीएम से लेकर आरटीओ से तक मिल चुके है लेकिन अवैध ट्रॉलियों पर कोई रोक नहीं लग सकी। इसकी वजह से ट्रांसपोर्टर्स कर्जे और भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं। एक हफ्ते में रोक नहीं लगी तो आरटीओ ऑफिस पर ट्रांसपोर्टर और व्यापारी धरने पर बैठेंगे। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने कहा कि परिवहन विभाग की मिलीभगत से रेता बजरी के ओवरलोडिंग ट्रकों को चलवाया जा रहा है। जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। चनहेटी पर सीमेंट ट्रैक्टर ट्रालियों में लोड होता है। जिस कारण ट्रकों को काम मिलना मुश्किल हो गया है। जरूरत पड़ी तो लखनऊ जाकर सीएम को समस्याएं बताएंगे। जिला संरक्षक विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि हम हर तरीके से ट्रांसपोर्टर्स की मदद के लिए खड़े है। चाहे ट्रकों की ओवरलोडिंग या फिर अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्रालियों से सीमेंट ढोने का का मामला हो। इनकी आवाज जन प्रतिनिधियों तक पहुंचाई जाएगी। जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट का उत्पीड़न किया जा रहा है। सीमेंट से जुड़े ट्रांसपोर्टर्स के साथ अंतिम बार इस प्रकरण को लेकर डीएम से मिलेंगे। दीपक द्विवेदी, प्रभुजित सिंह, विष्णु शुक्ला, सोनू मौर्य, फरहत अली, जीशान खान, ऋषि पटेल, शादाब खान, मसरूर अली, तेजेंदर सिंह, दलजीत आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *