बिहार/साठी- सोमवार के दिन साठी हाई स्कूल के मैदान में एक दिवसीय साठी क्रिकेट क्लब और चनपटिया क्रिकेट क्लब के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ साठी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने किया। खिलाड़ियों को संबोधन करते हुए थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारा बना रहता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण युवाओं का प्रतिभा निखर कर सामने आता है । स्थानीय खिलाड़ियों को अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। चनपटिया क्रिकेट क्लब ने टॉर्च जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। जिसमें निर्धारित 20 ओवर के मैच में बिरंचि टीम ने 17 ओवर में 135 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई।
वही पराजित करने के लिए 136 रन का लक्ष्य रखते हुए चनपटिया क्रिकेट टीम ने 13 ओवर 2 बिकीट में 136 रन बनाकर पराजित किया । क्रिकेट मैच का कमेंट्री संदीप दुबे, सर्वेश तिवारी, एवं सतीश सिंह ने किया इस मौके पर मुख्य अतिथि शनि दुबे (मुखिया) मुमताज आलम, अजय श्रीवास्तव नबीन कुमार (मुखिया) साठी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सरीफ रफी सहित ग्रामीण एवं गणमान्य उपस्थित रहे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट