बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कन्हैया के जन्मोत्सव के अष्टमी पर गुरुवार को साई सेवा संस्था ने कड़ी चावल और खीर का भोग लगाकर सैकड़ों लोगों को प्रसाद वितरण किया। नगर के मुख्य बाजार में सीको वाली गली के पास विशाल अग्रवाल की दुकान पर पिछले कई वर्षो से हो रहे कार्यक्रम के तहत कड़ी चावल और खीर बांटी गई। गुरुवार की साप्ताहिक बाजार के दौरान सैकड़ों की तादात मे बाजार में आए ग्रामीण व नगरवासीयो ने प्रसाद चखा। इस अवसर साई सेवा संस्था के अध्यक्ष सुचित अग्रवाल, गौतम गोयल, आशीष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, नितिन गुप्ता, शशांक अग्रवाल, जगत सिंह, राहुल गुप्ता, मोहित अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सनी सिंह, रजत बंसल, हिमांशु अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, प्रफुल रस्तोगी, मनोज गुप्ता, शीलू, अमित बंसल, दीपक अग्रवाल, अंशु, गुड्डन, बाबू रस्तोगी, दर्पण, अंकुर गुप्ता, लकी अग्रवाल आदि पदाधिकारियों के सहयोग से प्रसाद वितरण किया गया।।
बरेली से कपिल यादव