बिहार/मझौलिया।।पुलिस ने बहुत बड़े साइवर क्राइम गिरोह का पर्दाफास किया।बैंक चेकिंग के दौरान मझौलिया एसबीआई एटीएम के समीप बहुत से लड़के लगे हुये थे।पुलिस को देख एटीएम के लाईन में खड़े कुछ लड़के भागने लगे, तभी पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने खदेड़कर कर दो को गिरफ्तार किया।जिसमें जौकटिया गांव निवासी रंगलाल यादव के पुत्र पिंटू कुमार व रमेश यादव के पुत्र मुकेश को गिरफ्तार किया।पिंटू के पास से 13 एटीएम कार्ड अलग अलग नाम से तथा एक लाख 25 हज़ार नगद बरामद हुआ तथा मुकेश कुमार के पास से नगदी व कई एटीएम कार्ड बरामद हुये।इन दोनों के निशानदेही पर मुख्य सरगना शाहिर उर्फ साहिरा जौकटिया से गिरफ्तार हुआ।जिसकी जांच हुई तो एक महीने एक करोड़ 23 लाख रुपया इसके खाते पर आया जिसे निकासी कर ली गई है।इस तरह इसके खाते पर करोड़ो रूपये आते है।यह जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि इस कांड को लेकर थाना कांड संख्या 228/19 दर्ज कर 24 लोगों को आरोपित किया गया।जिसमें धारा 413, 414, 415, 420, 467,468,471,427,379,129बी,भादवि एवंम 66 आई टी एक्ट के अभियुक्त ,रंगलाल यादव के पुत्र पिन्टू कुमार यादव, फकरे आलम के पुत्र जेआउलहक,अमीरुलहक के पुत्र शाहिर उर्फ साहिरा, सुरेश यादव के पुत्र मंतोष कुमार यादव, रमेश यादव के पुत्र मुकेश कुमार सभी जौकटिया गांव निवासी है।वही साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी वकील साह के पुत्र पन्नालाल साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।बाकी 18 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है।इस कांड के अनुसंधनकर्ता दरोगा सज्जाद गद्दी ने बताया कि इन सभी गिरफ्तार युवकों के पास से 26 एटीएम और 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट