बरेली। जनपद की थाना बारादरी क्षेत्र के युवक को शातिर साइबर ठगों ने पहले 10500 रुपये निवेश कराकर 19500 रुपये का मुनाफा दिया। इसके बाद 70 लाख 31 हजार रुपये निवेश करवाकर हड़प लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। थाना बारादरी क्षेत्र के बुखारपुरा निवासी शिव किशोर गोले ने बताया कि एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप नंबर पर उनसे संपर्क किया गया। उन्हें बताया गया कि हार्वे नोर्मन कंपनी में निवेश करने पर बेहद कम समय में बड़ा मुनाफा दिया जा रहा है। कॉल करने वाले ने उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया। उसने कंपनी का लिंक भेजकर उससे अपना खाता जोड़ने को कहा। इस पर उन्होंने खाता जोड़ दिया। खाता जोड़ने पर 10500 रुपये का निवेश कराया और उसके बदले 30000 रुपये शिवकिशोर के खाते मे भेज दिए गए। इसके बाद शिव किशोर ठगों के झांसे में आ गए। शिव किशोर के साथ ही उनकी पत्नी मंजू और मित्र राजू से अलग-अलग खातों मे 70 लाख 31 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। जब तक उन्हें ठगी का अहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी। फिर साइबर ठगों ने संपर्क ही बंद कर दिया। साइबर क्राइम थाने मे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव