फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। भारत भ्रमण पर निकले झारखंड के साइकिल यात्री अधिराज बरुआ 22 राज्यों का भ्रमण कर मंगलवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी सहित ग्रामीण क्षेत्र मे जगह-जगह फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। थाना क्षेत्र के गांव खिरका जगतपुर मे भारत यात्रा कर चुके प्रमुख समाज सेवी अध्यापक ओमपाल सिंह यदुवंशी और अन्य ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ओमपाल यदुवंशी के निवास पर जलपान के बाद रात्रि विश्राम किया। इस दौरान यहां की संस्कृति, खेत-खलिहान और भारत यात्रा के विषय मे चर्चा की गई। मंगलवार की सुबह कस्बे के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज मे साइकिल यात्री अधिराज बरुआ का स्कूल प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रधानाचार्य जसवीर सिंह, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, ओमपाल यदुवंशी, गणेश गोपाल, चंपतराम ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और जलपान भी कराया। प्रशांत पब्लिक स्कूल मे भी साइकिल यात्री अधिराज बरुआ का स्कूल प्रबंधक अनुज कुमार सिंह, भानु प्रताप, ओमपाल यदुवंशी, लालता प्रसाद, निशांत, मुनीश कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा आदि ने स्वागत किया। राष्ट्रीय एकता और विश्व शांति का संदेश देने के लिए झारखंड के जमशेदपुर से निकले 27 वर्षीय अधिराज बरुआ ने बताया कि वे अभी तक 22 राज्यों को पार कर बरेली की सीमा पर पहुंच चुके है। पांच दिन पहले उत्तराखंड के ॠषिकेश, हरिद्वार, रुड़की होते हुए सप्ताह भर पहले से बिजनौर से यूपी मे प्रवेश किया था और मुरादाबाद, रामपुर का भ्रमण करते हुए बरेली की सीमा पर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि वे सभी राज्यों की राजधानी मे जाकर लोगों को नेशनल इंटीग्रेशन, वर्ल्ड पीस, पॉल्यूशन कंट्रोल के मोटिव को लेकर भारत मे जागरूकता फैलाने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हैं।।
बरेली से कपिल यादव