सांसद ने किया कैम्प का किया शुभारम्भ: औराव में बुद्धिजीवी सम्मेलन में हुए शामिल

वाराणसी/पिंडरा- मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद ने कहाकि सरकार गरीबों के दरवाजे तक योजनाओं को लेकर जाएगी। किसी भी तरह के बिचौलिए की कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।
उक्त बातें शनिवार को ग्राम सभा जगदीशपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कैम्प के दौरान उपस्थित ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने हुए कहा की सभी पात्र लोगो को वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन आदि मिलेगा जिसके लिए एक भी पैसा अतिरिक्त नही देना होगा। कैम्प में 250 लोगों ने वृद्धा, विधवा के लिए आवेदन किया।
इस अवसर पर बीडीओ आर एस वर्मा,समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत मिश्र, सप्लाई इंस्पेक्टर विवेक कुशवाहा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेश पांडेय, जिलापंचायत सदस्य जगदीश गुप्ता, ग्राम प्रधान नंदलाल, सुधीर सिंह मनीष पाठक,इंद्रेश पाठक,उमेश सिंह समेत अनेक लोग रहे।
संचालन फौजदार शर्मा जी ने किया।
इसके उपरांत औराव ग्रामसभा में ग्रामप्रधान अनिल चौबे के आवास पर आयोजित बुद्धजीवी सम्मेलन में सांसद को माल्यार्पण और अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया।इस दौरान सांसद ने कहाकि समाज के मार्गदर्शक होते हैं बुद्धिजीवी लोग। बिना उनके मार्गदर्शन के स्वस्थ समाज का निर्माण नही हो सकता।
उक्त अवसर सांसद प्रतिनिधि विजय चंद पटेल,थालू सिंह अभिषेक राजपूत पप्पू मिश्र, हौसिला मिश्र,मनीष चौबे,विकाश चौबे,अमित चौबे,अनुराग मिश्रा,राजेश पांडेय,सुनील पांडेय, सतेंद्र उपाध्याय,इंद्रेश पाठक,मनीष पटेल समेत अनेक ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *