पिंडरा/वाराणसी- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर सिंधोरा बाजार में शनिवार को सायंकाल में कमल संदेश पदयात्रा सांसद रामचरित्र निषाद के नेतृत्व में निकाली गई। इस दौरान सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं से व्यापारियों व ग्रामीणों को अवगत कराया ।उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से भारत का विश्व में सम्मान बढ़ा है। इसके पूर्व सांसद का ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने स्वागत किया।इस पदयात्रा में शैलेश पाण्डेय, अभिषेक राजपूत, रितेश सिंह ,अजय उदल, मनीष पाठक, प्रफुल मौर्य ,इंद्रेश पाठक, रतन सिंह, शिव कुमार गुप्ता, सतीश उपाध्याय, विकास सिंह, सर्वेश सिंह, विनोद पाण्डे, सतेंद्र उपाध्याय, अतुल रावत, अनिल सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, प्रवीण राय व राजकुमार दर्ज़नो कार्यकर्ता रहे ।
रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी