प्रयागराज।गुरुवार को फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने पटेलनगर के शिवाजी चौराहे पर रामहरख इंटरलॉकिंग प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया उसके बाद चौराहे पर लगी सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि 2019 में सांसद बनने के बाद 2020 व 2021 की निधि हमलोगों ने कोरोना महामारी के रोकथाम में दे दी कोरोना जैसी महामारी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों को मुफ्त टीका लगवाया व मुफ्त में जांच व दवा भी दी पहले कोई बीमारी आती थी उसका टीका विदेश से आने में कमसे कम 10 साल लगता था पहले विदेशों में टीका लगता था तब अपने देश मे आता था।मोदी जी के नेतृत्व में देश मे ही कोरोना का टीका बना और पूरे देश के लोगों को मुफ्त मेंलगाया गया जो हमारे लिए गर्व की बात है।इस अवसर पर छेदी लाल पटेल,उर्मिला पटेल,राम कैलाश,रामलखन,राम दुलार, फूलचन्द्र, सांसद मीडिया प्रभारी भाजपा नेता उमेश तिवारी,भोलेनाथ मिश्रा, लवकुश,अंकुश पटेल, अनुपम मिश्रा, संदीप पाण्डेय,शिवाजी, डॉ0 दिलीप,सागर, आशीष,राजेन्द्र मौर्या, चन्द्रिका,गुड्डू राजा, आदि मौजूद रहे।