सहारनपुर। छोटे इमामबाड़े में सहारनपुर हुसैनी टाइगर्स की टीम और प्रदेश सचिव मोहसिन अब्बास की ओर से लखनऊ हुसैनी टाइगर्स टीम के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लखनऊ से आई टीम ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर हुसैनी टाइगर्स के सरपरस्त और वक्फ बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमील शम्सी ने कहा, “13 साल पहले इसी इमामबाड़े में मौलाना कल्बे जवाद साहब के साथ आने का मौका मिला था। उस वक्त इमामबाड़े की हालत काफी खराब थी, और आज यह इमामबाड़ा बेहद खूबसूरत लग रहा है। यह सब यहां हुए कामों की वजह से संभव हुआ है। जितनी तारीफ की जाए, कम है। शादाब आब्दी साहब और उनके बेटे रविश आब्दी, मुतवल्ली दानिश आब्दी, और अम्मार आब्दी की मेहनत से यह सब हुआ है।”
शमील शम्सी ने यह भी कहा, “हमने सहारनपुर के कई वक्फ खोरों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। अभी भी बहुत से लोग यह सोचते हैं कि हम उन्हें हटाकर खुद बन जाएंगे, तो उन्हें बता दूं कि हम किसी भी वक्फ खोर को वक्फ में घुसने नहीं देंगे। शादाब आब्दी ने चाहे वह CB CID जांच हो या वसीम त्यागी को जेल भेजना हो, हर मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
वक्फ बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमील शम्सी ने शादाब आब्दी को वक्फ बचाओ आंदोलन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर, हुसैनी टाइगर्स के उत्तर प्रदेश सचिव मोहसिन अब्बास और हुसैनी टाइगर्स लखनऊ टीम द्वारा नौहाखवां रियाज़ आब्दी और वक्फ छोटे इमामबाड़े के मुतवल्ली दानिश आब्दी और काशान मिर्ज़ा को हुसैनी टाइगर्स का लोगो लगी हुई उनकी एक-एक तस्वीर भेंट की गई।
इस दौरान नक़ी हुसैन (राष्ट्रीय अध्य्क्ष), जरी ज़ैदी
(प्रेसिडेन्ट लीगल एडवाइजरी), जौन आब्दी (सैक्रेट्री लखनऊ) वसीम नक़वी, कोसर अब्बास, इमरान रज़ा, कुरत नक़वी, निशान हैदर, रियाज़ आब्दी, वसीम काज़मी, लियाक़त ज़ैदी, राजू ज़ैदी, अशरफ अली,वजाहत अली,अली रज़ा, मिर्ज़ा मेहरबान, मिर्ज़ा नूर मौ., मिर्ज़ा कुमैल, मिर्ज़ा काशान, तालिब ज़ैदी, तुराब ज़ैदी, ,फराज़ आब्दी, मौहम्मद मेहराज आब्दी, गुडू आब्दी, अरशद जमाल, आरिफ खान, शकील, अनस फरीदी,शबी हैदर आब्दी, सालिम आब्दी, नवाज़िश आब्दी, जोनी आब्दी, गैसू दराज़, नबी हैदर ज़ैदी, अर्जुन शर्मा, आनुज पवार, मौ.अली, हुसैन आब्दी, मौहम्मद सिब्ते आब्दी, मुनव्वर आब्दी, मानू आब्दी, फरहत, शाने हैदर, शान ज़ैदी, रिहान अली, अली, जवाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पत्रकार रवीश आब्दी