*V-Bros Hospital में शनिवार को कोविड पॉजिटिव मिले सभी 38 हॉस्पिटल कर्मचारी RTPCR रिपोर्ट में निकले कोरोना निगेटिव
सहारनपुर – सहारनपुर में पॉज़िटिव -निगेटिव कोरोना टेस्टिंग का ये कैसा खेल? कल दिनांक 27/3/2021 को V-Bros Hospital दिल्ली रोड, सहारनपुर में लगभग 90 हॉस्पिटल कर्मचारियों की जिला प्रशासन द्वारा कोविड एंटीजन टेस्टिंग द्वारा कराई गई थी जिसमें से 38 हॉस्पिटल कर्मचारियों की एंटीजन रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया था, जिसके बाद ने आनन-फानन में हॉस्पिटल को सैनिटाइजेशन हेतू 48 घंटों के लिए प्रशासनिक आदेश पर बंद कर दिया गया था।
वही आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० बी०एस० सोढ़ी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि V-Bros Hospital के सभी 38 हॉस्पिटल कर्मचारियों की RTPCR टेस्टिंग कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी 38 हॉस्पिटल कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।