आज़मगढ़ – सांसद नीलम सोनकर तथा मण्डलायुक्त जगत राज ने सौभाग्य प्रधानमन्त्री सहज बिजली हर घर योजना से सम्बन्धित चार सौभाग्य रथ को हरी झण्डी दिखाकर कमिश्नरी परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर सांसद नीलम सोनकर ने बताया कि यह प्रधानमन्त्री की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से सभी को बिजली कनेक्शन लेना अत्यन्त आसान है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से आम जन को जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य सौभाग्य रथ निकाला गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत सभी आर्थिक, सामाजिक तौर पर कमजोर परिवारों के लिए बिलकुल मुफ्त बिजली कनेक्शन दिये जाने की व्यवस्था की गयी है तथा अन्य ग्रामीण घरों के लिए मात्र 50 रुपये की आसान किस्तों में विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना की समीक्षा स्वयं प्रधानमन्त्री द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर से की जा रही है। इसलिए इसके प्रति पूरी संवेदनशीलता बरती जाये। मण्डलायुक्त जगत राज ने इस अवसर पर कहा कि विद्युत कार्पोरेशन कर्मियों द्वारा इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु गाॅंव गाॅंव में शिविर लगाये जायेंगे, जहाॅं प्रार्थना पत्र औपचारिकता पूर्ण करनी होती है तथा व्यक्तिगत सूचनाओं के सत्यापन के साथ ही तुरन्त मौके पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिये जायेंगे। मण्डलायुक्त ने बिजली विभाग एवं बजाज इण्डिया की तरफ से निकाले गये सौभाग्य रथ की उपयोगिता का जिक्र करते हुए कहा कि इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तथा आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर लोगों को विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने में आसानी होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी आज़मगढ़ शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारौत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत चन्द्रेश उपाध्याय, साहित्यकार प्रभु नारायण पाण्डेय‘‘प्रेमी’’, कान्ट्रेक्टर सीबी सिंह, एसडीओ अजय कुमार मिश्र, समाजसेवी विक्रम पटेल, अखिलेश सिंह, ऋषिकेश दूबे, अशोक सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़